Breaking News

भारतीय सामानों को अब नेपाल तक पहुंचाना होगा आसान, रेलवे ने दिया ये खास तोहफा

नौतनवा(महराजगंज)*पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने माल ढुलाई की प्रक्रिया को आसान करने के लिए पड़ोसी देश नेपाल के नौतनवा गुड्स शेड में कंटेनर रेल टर्मिनल खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत मालगाड़ियों के जरिये नेपाल और सीमाई क्षेत्रों में माल पहुंचाना आसान हो जाएगा।*जानकारी के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत मालगाड़ी पर लोड कंटेनर हाइड्रोलिक क्रेन से सीधे ट्रक पर पहुंच जाएंगे। प्राथमिक चरण में टर्मिनल की सुविधा 17 दिसंबर 2020 तक मिलेगी। अनलोडिंग में अपेक्षाकृत बहुत कम समय लगेगा। मैनपॉवर की आवश्यकता भी कम हो जाएगी। माल समय से अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगा।*
*महराजगंज व आसपास के इलाकों में खाद्यान्न सहित अन्य सामग्रियों की लोडिंग के लिए भी नौतनवां एक बेहतर विकल्प होगा। बता दें कि माल परिवहन की दृष्टि से नौतनवा गुड्स शेड रेलवे का महत्वपूर्ण सेंटर है। यहां हर महिने 15 रेक माल आता है जो सोनौली के रास्ते ट्रकों के जरिये नेपाल जाता है।*एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नौतनवां गुड्स शेड नेपाल सीमा से सटे होने के कारण बेहद महत्वपूर्ण है। यह सुविधा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगी। व्यवसाय व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए माल ढुलाई में रेलवे की तरफ से कई तरह की रियायतें भी दी जा रही हैं।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …