*ठूठीबारी SHO विजय नारायण प्रसाद के द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर ठूठीबारी कसबे का किया गया निरीक्षण*

*ठूठीबारी/ महराजगंज*

कोरोना वायरस जैसी महामारी के रोक थाम के लिए ठूठीबारी SHO विजय नारायण प्रसाद अपने फोर्स के साथ ठूठीबारी कसबे में फ्लैग मार्च किया और। बढ़ती महामारी कोरोना को लेकर सतर्कता के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जोर दिया व अनावश्क की तरह घूमने वाला पर लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। लोगों को करोना वायरस जैसा महामारी से बचने के लिए जागरूक किया।

*विवेक गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …