*चौक महराजगंज—चौक थाना क्षेत्र के ग्राम चौक में चाचा ने कीभतीजी की हत्या का मामला प्रकाश में आया*

चाचा ने की भतीजी की हत्या

चौक/महराजगंज-मिली सुचना के अनुसार पारिवारिक झगडे में चौक निवासी सोमारी पुत्री भोली उम्र 14 साल की चाचा रामकरन ने पीट पीट कर घायल कर दिया अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत हो गया
ईस कडी में चौक पुलिस ने शव को कबजे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया की तहरीर मिला है आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जायेगी ।

*संवाददाता सुशान कुमार की रिपोर्ट*

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …