टिकर परसौनी(महराजगंज)यूपी के जनपद महराजगंज चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मिस्रौलिया में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने मंगलवार को देर शाम गांव को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा मिस्रौलिया निवासी एक परिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था। उसी दौरान वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दिया। जिससे अन्य प्रदेश में फंसे लोगों के पास खाने पीने की समस्या होने लगी। तो सब लोग अपने घर आने की कवायद में जुट गए। तो ये लोग भी अपने परिवार के साथ प्राइवेट साधन से 18 मई को घर पहुंचे और होम क्वारन्टीन हो गए। इसी दौरान कुछ तवियत में गड़बड़ी हुई तो परिवार के सभी लोग 21 मई को जिला अस्पताल गये। जहाँ इन लोगो का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेज गया। जहाँ एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। चारो लोगो को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वही गांव में पहुंचे एस डी एम अभय कुमार गुप्ता व सीओ निचलौल रणविजय सिंह स्थिति का जायजा लेते हुए गांव को सील करने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गांव मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो को सील कर दिया।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News