Breaking News

*कोरोना: यूपी में अब हर 7 मिनट में एक मरीज रफ्तार दोगुनी हो गयी*

एस पी न्यूज(लखनऊ)उत्तर प्रदेश में अब हर सात मिनट में कोरोना का एक मरीज सामने आ रहा है। बीते 10 दिनों में कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार दोगुनी हो गई है। इससे पहले 15 मिनट में एक मरीज पाया जा रहा था। माना जा रहा है कि प्रवासी इसकी मुख्य वजह हैं।*यूपी में अब हर 7 मिनट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है*
*दस दिन पहले तक मरीज मिलने का औसत समय 12 मिनट था*22 अप्रैल से 1 मई के बीच हर 15 मिनट में मिल रहा था एक कोरोना पॉजिटिव मरीज*महज दस दिनों में मरीज मिलने की रफ्तार दोगुनी हो गई है*यूपी में अब हर 7 मिनट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। दस दिन पहले तक मरीज मिलने का औसत समय 12 मिनट और इससे पहले 22 अप्रैल से 1 मई में यह 15 था। यानी महज दस दिनों में मरीज मिलने की रफ्तार दोगुनी हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण प्रवासी माने जा रहे हैं।*
*यूपी में 22 अप्रैल से 1 मई तक के बीच दस दिन में कुल 940 मरीज मिले थे। यानी 24 घंटे में मरीजों का औसत 94 और लगभग हर 15 मिनट में एक मरीज सामने आ रहा था। इसके बाद मई में तीन मिनट की और गिरावट आ गई। 2 से 11 मई के बीच कुल 1257 मरीज मिले यानी 125 के औसत के साथ लगभग हर 12 मिनट में मरीज मिलने लगे। 12 से 21 मई के बीच पिछले दस दिनों में अब तक 2049 मरीज मिलने के साथ ही हर 7 मिनट में एक मरीज चिह्नित हो रहा है।*आधे से ज्यादा प्रवासी पिछले दस दिनों में चिह्नित मरीजों में आधे से ज्यादा प्रवासी है। पिछले दस दिनों में चिह्नित 2049 मरीजों में एक हजार से अधिक प्रवासी है। सरकार की तरफ से प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। हालांकि कई लोग बिना जानकारी दिए सीधे अपने घर पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …