*दोहरी भूमिका निभा रहे धरती के भगवान का हुआ सम्मान*

चिकित्सक धरती का भगवान होता है।क्योंकि वह व्यक्ति को नया जीवन देता है, और समाज को रोगमुक्त रखने में सहायता प्रदान करता है।जबकि एक जनप्रतिनिधि वह है जिसकी सोच राष्ट्र निर्माण के साथ साथ समावेशी विकास के प्रति सुदृढ़ हो।दोनों के रास्ते अलग हैं लेकिन जब कोई यह दोहरी भूमिका निभाता है तो वास्तव में वह बहुत बड़ी शख्सियतों की श्रेणी में शुमार हो जाता है।ऐसे ही दोहरी भूमिका का निर्वाह बांसगांव के भाजपा विधायक और ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जन डाक्टर विमलेश पासवान निभा रहे हैं।गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर रह चुके डा.विमलेश कोरोना संकट में एक्सिडेंटल लोगों की आकस्मिक उपचार कर उन्हें नया जीवन देने में लगे हुए हैं।अभी हाल में ही मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो चुके चार युवाओं के चेहरे को सर्जरी कर पुनः पुराना स्वरूप देने के लिए सामाजिक संस्था *परिवर्तन* टीम के सदस्यों ने डाक्टर साहब को सम्मानित किया।लाकडाउन के वजह से यह सम्मान टीम के सदस्य और दुर्घटना से पुनः स्वस्थ हो रहे प्रदीप कुमार मिश्रा ने दिया।सम्मान से अभिभूत डाक्टर विमलेश ने टीम *परिवर्तन* का आभार जताया।

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …