*ब्रेकिंग न्यूज़:-जिले में अलग अलग स्थानों से एक दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप*

*महराजगंज*
आज जिले में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव लोगो की पुष्टि हुई जो जिले के बृजमनगंज के बहादुरी बाजार के दो, सोन चिरैया बहादुरी का एक, नौतनवा के नारायणपुर का एक, घुघली के विशुनपुरा व पकड़ियार का एक-एक, सिसवां के रामपुर व भरपतिया का एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है।

*संवाददाता पवन कुमार सहसंपादक*

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …