जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने बताया कि कौन कौन सी दुकानें खोली जाएगी*

एस पी न्यूज(महराजगंज)वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु जनपद में किये गये चौथे लाकडाउन में सोशल डिस्टेशिगं के साथ आम नागरिक हेतु अति आवश्यक सामनो की सुलभता हो सके के  लिए  प्रतिष्ठान व दुकान खोले जाने का समय निर्धारण किया गया है जिसमें प्रतिष्ठान व दुकान इस प्रकार सोमवार, मंगलवार, बुद्धवार को बर्तन, कपड़ा, दर्जी,ज्वैलरी,मोबाईल,हार्डवेयर तथा प्रिन्टिगं प्रेस तथा बृहस्पतिवार,शुक्रवार,शनिवार को  गाड़ियों के शोरुम, जूता-चप्पल, मोटर गैराज/सर्विस सेन्टर एंव डाई क्लीनर  व साप्ताहिक बन्दी को छोड़कर प्रतिदिन  मिठाई, किराना, इलेक्ट्रॉनिक, बिल्डिंग मटैरियल, कापी किताब एंव रविवार, बुद्धवार, शुक्रवार को नाई व ब्यूटीपालर की दुकानें खुलेगीं।

सवांददाता- श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …