कुशीनगर के क्‍वारंटीन सेंटर में हुई थी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत, दोनों बेटों की मेडिकल जांच नेगेटिव

एस पी न्यूज(कुशीनगर)*कुशीनगर के सुकरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़री में पांच दिन पूर्व मुंबई से आये वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उसके पुत्रो की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। दोनों पिता के साथ मुंबई से लेकर गांव के क्वारंटीन सेंटर व जांच के दौरान आइसोलशन सेंटर तक लगातार साथ रहे। प्रशासन ने राहत की सांस ली है।*
*रविवार को आइसोलेशन सेंटर सेवरही में सैंपल देने के बाद पड़री गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। हड़कम्प मच गया। जिले के आला अधिकारी गांव पहुंचे और गांव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए गांव को चारों तरफ से सील करा दिया।*
*उनके दोनों बेटों की जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी। स्पष्ट है कि बुजुर्ग के संक्रमण से दोनों बेटे अभी तक बचे हुए हैं। फिलहाल उन्हें भी क्वारंटीन में रखा गया है। जिले में दो सप्ताह के भीतर एक के बाद एक कोरोना के छह मामले आने से अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं*।
*11 परिजनों और रिश्तेदारों का भी सैंपल जांच को भेजा*
*पड़री गांव के संक्रमित मृतक के घर रह रहे परिजनों व संपर्क में आये रिश्तेदारों को होम कोरंटीन किया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली डॉ. हेमन्त वर्मा ने बताया कि मृतक के साथ आये दोनों बेटों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को स़ुबह दोनों का रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अब होम क्वारंटीन पत्नी, बेटी, दो बहू, दो महिला रिश्तेदार व एक पट्टिदार का सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है*संक्रमण से मौत होने पर बुजुर्ग के बेटों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। राहत भरी खबर है कि अपने जिले में मरीज के परिजन अब तक संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं।*

जिला  सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …