एस पीन्यूज(महराजगंज)उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज में मंगलवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से दो युवक बीते 11 मई को मुंबई से आए थे। जबकि एक युवक गोरखपुर के कैम्पियरगंज निवासी मृत कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार का युवक है। अब जिले में एक्टिव केस बढ़कर 15 हो गए हैं*।
*फरेंदा के महुअवा महुई गांव के तीन युवक मुंबई से एक साथ आए थे। फरेंदा आश्रय स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एक युवक को क्वारंटीन कराकर उसकी जांच कराई गई। 12 मई को वह युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जबकि दो युवकों की जांच के लिए बाद में नमूना भेजा गया।*मंगलवार को मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में 29 साल व 21 साल के ये दोनों युवक भी संक्रमित निकले। वहीं कैम्पियरगंज के ठाकुरनगर निवासी मुंबई से आए जिस संक्रमित शख्स की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी, उसके परिवार का एक 25 साल का युवक मंगलवार को संक्रमित निकला।*
मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें मुंबई से आए फरेंदा के महुअवा महुई के दो प्रवासी कामगार व एक ठाकुरनगर-कैम्पियरगंज गोरखपुर का युवक है।
*डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम*
जिले का आठवां हॉटस्पॉट होगा महुअवा महुई
*फरेंदा के महुअवा महुई गांव का पहला संक्रमित युवक गांव नहीं पहुंचा था। फरेंदा आश्रय स्थल से उसे लक्षण के आधार पर जांच के लिए मेडिकल क्वारंटीन करा दिया गया था। जबकि मंगलवार को उसके साथ आए जो दो युवक संक्रमित मिले हैं, वे गांव पहुंचे थे। इस वजह से यह गांव आठवां हॉटस्पॉट बनेगा।*
*मेडिकल कालेज भेजे जाएंगे नए संक्रमित*
*मंगलवार को जिन तीन युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन तीनों को भी इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा जाएगा। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन्हें मेडिकल कालेज भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।*
*कोरोना मीटर*
कुल केस 23
एक्टिव केस 15
ठीक हो चुके 07
मौत 01
जिला सवांददाता- रतन गुप्ता की रिपोर्ट