टिकर परसौनी(महराजगंज)आम तोड़ने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी जिसमे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो के लोगो को पकड़ थाने लायी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा करौता नहर टोला निवासी सुशीला रविवार को अपने आम के पेड़ से फल तुड़वा रही थी। अचानक आम की डाली टूटकर मार्कण्डेय पटेल के खेत मे गिर गया। तो दोनों में नोकझोंक होते होते लाठी डंडा, भाला, फरसा से मारपीट होने लगी जिसमे सुशीला 45, नीरज 26, रविता 25 व चैतू 30 गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पा मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षो को पकड़ थाने लायी। और घायलो को इलाज के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षो से तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवायी किया जा रहा है।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News