गौकसी मामले चौक पुलिस ने दो को भेजा जेल

टिकर परसौनी(महराजगंज):-गौकशी मामले में स्थानीय पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली। जिसमे पुलिस ने बुधवार को दो अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि बीते सात मार्च, 18 मार्च व 27 अप्रैल को गौकशी करने के आरोप में नन्हे निवासी ग्राम परसौनी व समसाद निवासी ग्राम परसा राजा फरार चल रहे थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर परसौनी निवासी नन्हे के घर से समसाद व नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक रामशब्द, उप निरीक्षक रितेश रॉय, कांस्टेबल भीम यादव, लक्ष्मण यादव आदि लोग मौजूद रहे।
बताते चले कि गौकशी मामले में तीन अभियुक्तों सदर कोतवाली क्षेत्र शकील, अकरम व परसा राजा निवासी आबिद को चार मई को जेल भेज जा चुका है।

संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …