*ब्रेकिंग-महिला के तहरीर पर ठूठीबारी कोतवाली में हुआ मुकदमा पंजीकृत।*

महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना के प्रधान पति कैलाश प्रजापति के ऊपर मुकदमा पंजीकृत
यह मामला तब सामने आया है जब विकलांग महिला के खाते से प्रधान के द्वारा पैसे का निकासी को लेकर मामला आया सामने जिस पर महिला जुबेदा खातून W/O रहमतुल्लाह, ग्राम सभा बोदना ने प्रधान पति के ऊपर एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार ठूठीबारी कोतवाली में लगाई जिसके जांचो उपरांत ठुठीबारी प्रभारी के निर्देश पर अपराध संख्या 74 / 20, धारा 504, 506, 406, 420,I P C के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

*संवाददाता-नीरज कुमार*

Check Also

विनय का भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मे इंजिनियर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र मे खुशी।

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया …