महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना के प्रधान पति कैलाश प्रजापति के ऊपर मुकदमा पंजीकृत
यह मामला तब सामने आया है जब विकलांग महिला के खाते से प्रधान के द्वारा पैसे का निकासी को लेकर मामला आया सामने जिस पर महिला जुबेदा खातून W/O रहमतुल्लाह, ग्राम सभा बोदना ने प्रधान पति के ऊपर एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार ठूठीबारी कोतवाली में लगाई जिसके जांचो उपरांत ठुठीबारी प्रभारी के निर्देश पर अपराध संख्या 74 / 20, धारा 504, 506, 406, 420,I P C के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
*संवाददाता-नीरज कुमार*