*निचलौल में प्रधान के खिलाफ मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन*

नौतनवा(महराजगंज ):- निचलौल ब्लाक के ग्राम मिश्रौलिया के मनरेगा मजदूरों ने फावड़ा व टोकरी लेकर निचलौल तहसील गेट पर शनिवार दोपहर में प्रदर्शन किया। मजदूरों ने मनरेगा कार्य में चहेते मजदूरों को काम पर लगाकर अन्य लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का प्रधान पर आरोप लगाया। एसडीएम को मजदूरों ने पत्रक देकर जांच की मांग की।*मिश्रौलिया निवासी मोहम्मद गौश, झिनकू, ब्रह्मा चौहान, शैलेश, चन्नर, राजेश, अंजनी, आरती, बंधन आदि का कहना है कि गांव में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत चकरोड भराई व अन्य कच्चा काम कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि इन कार्यों में रोजगार सेवक द्वारा केवल अपने चहेते मजदूरों को ही लगाया जा रहा है जबकि भूमिहीन व गरीब जाबकार्ड धारकों को काम पर नहीं लगाया जा रहा है। इनका आरोप है कि इन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …