*खीरी पहुंचे मजदूरों ने बयां किया दर्द, ट्रेन न चलती तो भूखे मर जाते*

एसपी (महराजगंज):-*शिरडी महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी तीन घंटे लेट हो गई। 9 बजकर 30 मिनट पर आने वाली ट्रेन शाम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सीतापुर पहुंची। कुल 29 घंटे की यात्रा करने के बाद मजदूर अपने जिले की सीमा में पहुंचे।*इन मजदूरों ने बताया कि वे अपने गांव से सैकड़ो किलोमीटर दूर थे। कोई काम नहीं था पैसे भी खत्म हो गए। इसके साथ पास में कोई अपना भी नहीं था। छह-सात दिनों से मदद भी मिलनी बंद हो गई थी।*खुद तो भूखे रह लेते पर बच्चों को भूख से बिलबिलाते नहीं देखा जा रहा था। अब अगर न आने को मिलता तो शायद जान ही चली जाती। ठान भी लिया था ट्रेन नहीं मिली तो पैदल ही चल देंगे, वहां नहीं रुकेंगे। महाराष्ट्र के शिरडी से 1402 मजदूरों को लेकर चली ट्रेन रास्ते में करीब चार घंटे लेट सीतापुर पहुंची। इसके बाद सीतापुर से इन श्रमिकों को बस से लखीमपुर लाया गया। इनको पहुंचते-पहुंचते शाम के चार बजे गए। इनके चेहरे पर घर वापसी की खुशी साफ छलक रही थी।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …