*अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मुलायम सिह यादव, बुधवार को हुए थे भर्ती-

नौतनवा(महराजगंज)*लखनऊ: देश के दिग्गज समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापाल मुलायम सिंह यादव दो दिनों से बीमार थे. उन्हें पेट में कब्ज की समस्या थी. जो कि अचानक बढ़ गई. मुलायम सिंह यादव को बीते पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी. जिस कारण उन्हें बुधवार को लखनऊ के मेंदांता अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा*.
*अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि कोलोनोस्कोपी के माध्यम से मुलायम का उपचार किया गया. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखा गया. उनकी स्थिति अब स्थित बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार मुलायम सिंह यादव की देखभाल में लगी रही. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी. किन्तु स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए गुरुवार की रात को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को पांच दिनों से पेट में कब्ज की तकलीफ थी. जिस कारण उन्हें बुखार आ गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा**.
बुधवार को शाम चार बजे मुलायम को हॉस्पिटल लाया गया. जहां पर उनकी कोलोनोस्कोपी कराई गई. इसके तहत पेट के भीतर कैमरा डालकर कब्ज के कारणों का पता किया गया और उसका निवारण किया गया. उपचार के बाद मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां उनको कुछ देर के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया. स्थिति सामान्य पाने के बाद उन्हें गुरुवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …