नौतनवा(महराजगंज):-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे।*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने ट्वीट किया, ‘मानसरोवर यात्रा के लिए लिंक रोड का शुभारंभ करते हुए खुशी हो रही है। सीमा सड़क संगठन (BRO) में धारचुला से लिपुलेख (चीन बॉर्डर) रोड कनेक्टीविटी को शामिल कर लिया गया है।’ रक्षा मंत्री ने पिथौड़ागढ़ से गुंजी तक जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बीच रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तराखंड में BRO के जरिए कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) से लिपुलेख दर्रे तक के मार्ग को जोड़ दिया गया है। इससे सीमावर्ती गांवों की कनेक्टीविटी भी बन गई है।*नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी है। इस क्रम में केंद्र सरकार समेत अन्य जगहों पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सभी बैठक व गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट