नौतनवा(महराजगंज):सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के दुर्गाजोत गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक अपने घर में छत की कुंडी में साड़ी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे पति-पत्नी में विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।*दुर्गाजोत गांव निवासी नन्दू गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह गांव के बाहर चायपान की दुकान चलाता है। घर पर बेटा हुन्नरी (40) अपनी पत्नी जानकी व बच्चों के साथ रहता था। पांच दिन पूर्व किसी बात को लेकर बेटा और बहू में विवाद हो गया था। इससे गुस्सा होकर बहू अपने बच्चों को लेकर मायके इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव चली गई। घर पर बेटा अकेला था।*
जिला सवांददाता – रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News