*शराब के बाद अब यूपी में पान मसाला बिक्री को भी मिली मंजूरी, लेकिन नहीं मिलेगा तंबाकू*

*लेकिन प्रदेश में तंबाकू, निकोटिनयुक्त पान मसाला, गुटका के निर्माण, भण्डारण और बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*लॉकडाउन फेज थ्री (Lockdown 3.0) में शराब बिक्री की शुरुआत के साथ ही अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पान मसाला की बिक्री को भी अनुमति मिल गई है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में जन स्वास्थ्य को देखते हुए पान मसाला के विनिर्माण, वितरण एवं विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है. लेकिन प्रदेश में तंबाकू, निकोटिनयुक्त पान मसाला, गुटका के निर्माण, भण्डारण और बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा.*

*एफएसडीए के इसे आदेश को आम बोलचाल की भाषा में समझें तो कह सकते हैं कि रजनीगंधा तो बिकेगा, लेकिन तुलसी नहीं बिकेगी. साथ ही अब पान की बिक्री भी शुरू हो सकेगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से महोबा के पान किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे. अब इस फैसले से पान किसानों को राहत मिलेगी.*

*साक्षी महाराज ने उठाए सवाल*

*उधर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शराब व पान मसाले की बिक्री शुरू करने पर योगी सरकार से नाराजगी जतायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है, तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान पराग आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर छूट क्यों?*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …