Breaking News

*महराजगंज :-1मई से 12मई.तक होगा कोटे की दुकान से राशन का वितरण*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं दो किलो चावल) मुफ्त वितरण किया जाएगा*

*महराजगंज: एक मई से 12 मई तक समस्त अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न (20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्डधारक, जिनके पास मनरेगा जाबकार्ड, नियमित रूप से काम करने वाले श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल) मुफ्त वितरण किया जाएगा। सामान्य पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो रुपये प्रति किलो चावल एवं तीन रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं की दर से पांच किलोग्राम प्रति यूनिट खाद्यान्न दिया जाएगा। सभी कोटेदार शासन द्वारा निर्धारित आदेश का पालन करें। वितरण के लिए नामित नोडल अधिकारी वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।*

Check Also

उसरहवा वनटांगिया में वन सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, अवैध साखू की लकड़ी बरामद

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत पकड़ी रेंज के वनग्राम उसरहवा …