सिंदुरिया(महराजगंज):-विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा बड़हरामीर निवासी अरविंद गुप्ता मुम्बई के भिवंडी से पैदल चलकर दस दिन में बड़हरामीर पंहुचा तो ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन किया।अरविंद ने बताया की रास्ते मे कुछ लोग कभी खाना खिलाते हुये मिलते तो खाना खा लेता नही तो भूखे पेट घर के लिये पैदल चलता रहता।भिवंडी में रहकर फर्नीचर का काम करता था।वही ग्राम सभा बड़हरामीर निवासी सीताराम गुप्ता जो महाराष्ट्र के नागपुर शहर से हीरो बाइक से चलते हुये सात दिन में अपने ग्राम सभा बड़हरामीर में पँहुच कर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन हुआ।सीताराम ने बताया वहां पर खाने -पीने की काफी दिक्कत थी।लॉक डाउन में किसी तरह हिम्मत कर घर के लिये बाहर निकला।हमारे बहुत से साथी है जो अभी भी अपने क्वार्टर में फंसे हुये है।
Check Also
महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित
🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …
Star Public News Online Latest News