ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही नेपाली शराब

भारत नेपाल सीमा सील होने के बावजूद नेपाली शराब की तस्करी पर उठ रहे सवाल

ठूठीबारी:- एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा व बचाव के लिए भारत व नेपाल ने अपनी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। वही दूसरी तरफ ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के तमाम गांव में नेपाली शराब की तस्करी व बिक्री जोरों पर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण भारतीय क्षेत्रों में अंग्रेजी व देशी शराब की किल्लत है। जिसका तस्कर खूब फायदा उठा रहे है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र का राजाबारी, शांतिनगर व भरवलिया से लगे नेपाल के मुंडेरा, बुड़न्तवापुर से तस्कर बेखौफ़ हो नेपाली शराब की तस्करी करा उसकी बिक्री करने में लगे हुए है। 35 रुपये से 50 रुपये नेपाली में मिलने वाली नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में 80 रुपये से लेकर 100 रुपये में बेची जा रही है। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इतनी सख़्ती के बावजूद नेपाल से शराब की खेप आख़िर आ कैसे रही है आखिर कौन है तस्करी के पीछे।

रिपोर्टर- नीतीश कुमार

Check Also

फिटनेस पॉइंट जिम में पावर लिफ्टिंग का हुआ आयोजन।

🔊 Listen to this महराजगंज:-परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित फिटनेस पॉइंट जिम में …