Breaking News

मुंबई से साइकिल से निकले यूपी के लड़के को 400 किलोमीटर चलने के बाद ट्रक ने रौंदा*

एसपी न्यूज:- *लॉकडाउन में मुम्बई में फंसे महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के मुजुरी रसूलपुर के एक युवक सोहन (28) की एक हादसे में मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ साइकिल से ही घर के लिए रवाना हुआ था। तीन दिनों में 400 किमी का सफर भी तय कर लिया था, लेकिन मंगलवार को जैसे ही वह भुसावल पहुंचा कि हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से सोहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों के जरिए सोहन की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो वह बदहवास हो गए। एसडीएम सदर आरबी सिंह भी घटना की सूचना मिलने पर युवक के घर पहुंच पूरी जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया।*

रिपोर्टर -रतन गुप्ता

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …