एसपी न्यूज:- *लॉकडाउन में मुम्बई में फंसे महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के मुजुरी रसूलपुर के एक युवक सोहन (28) की एक हादसे में मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ साइकिल से ही घर के लिए रवाना हुआ था। तीन दिनों में 400 किमी का सफर भी तय कर लिया था, लेकिन मंगलवार को जैसे ही वह भुसावल पहुंचा कि हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से सोहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों के जरिए सोहन की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो वह बदहवास हो गए। एसडीएम सदर आरबी सिंह भी घटना की सूचना मिलने पर युवक के घर पहुंच पूरी जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया।*
रिपोर्टर -रतन गुप्ता
Star Public News Online Latest News