*सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली एम्स में हुआ निधन, गोरखनाथ मंदिर में पसरा मातम*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

 

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। यह सूचना मिलते ही गोरखनाथ मंदिर में सन्नाटा मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि वह 13 मार्च से ही दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे। उन्हें लिवर और किडनी की समस्या है*।

*इस बात की पुष्टी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी ने की है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के पिता जी को मुख्य रूप से पेट की तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, लो-बीपी और पैरों में गैंगरीन की समस्या थी। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।*******

Check Also

जंगली सूअर के मांस के साथ दो आरोपित गिरफ्तार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सोहगी बरवां वन क्षेत्र प्रभाग के चरगहा बीट मदनपुर गैनही जंगल …