*महराजगंज*
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल एवं भाजपा नगर मन्त्री ब्रजेन्द्र पटेल के द्वारा मिट्टी का दिया लोगो मे वितरण किया गया।
वही मिठौरा क्षेत्र के शिकारगढ़ में *स्टार पब्लिक न्यूज़* के सम्वाददाता चन्दन निगम ने पुर गाँव मे मोमबत्ती वितरण किया।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना संकट से बचने व इसके लिए काम कर रहे डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन व मीडिया कर्मियों के उत्साह बढ़ाने के लिए आज रात 09:00बजे से 09:09बजे तक अपनी घरों की इलेक्ट्रिक लाईट बन्द करके तैल के दीप, मोमबत्ती व मोबाईल के टार्च जरने जलाने का आह्वान किये है। जिसे भारत की पूरी जनता इस प्रधानमंत्री के आह्वान को अपना संकल्प मान कर सभी ने तैयारी कर चुके है और रात 09:00बजने का इन्तजार कर रहे हैं।