उत्तर प्रदेश: दो घण्टे चली सीएम योगी की वीडियो कांफ्रेंसिंग

कानपुर और बिजनौर के जिलाधिकारी पर हुए नाराज
कोरोना के लेकर यूपी के डीएम और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने व अलर्ट रहने का दिया आदेश
2 घंटे की वीसी में मेरठ में स्वाइन फ्लू की सीएमओ की रिपोर्ट पर सख्त हुए सीएम सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को जिलों में कानून व्यवस्था को ठीक करने का दिया निर्देश
होली में कोई बवाल हुआ तो जिले के एसपी-डीएम होंगे जिम्मेदार, प्रधानी के चुनाव से पहले होली में विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
सभी एडीजी जोन-आईजी रेंज को जिलों में कैम्प करके स्थानीय विवाद में लिखित में बवाल न करने के लिए किया जाए पांबन्द
प्रधान के चुनाव से पहले दुश्मनी को लेकर अक्सर होती हैं घटनाएं इसलिए प्रधान के कैंडिडेट पर रखा जाए नज़र
Star Public News Online Latest News