*महाशिवरात्रि पर मिनी बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

*संवाददाता श्याम निगम*

महराजगंज जनपद के ईटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के लिए तैयारी पूरी। यहां पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी, भूजाहवा, उजैनी, त्रिवेणी व भारतीय क्षेत्र के निचलौल, ठूठीबारी, सिसवा, बरगदवा, गड़ौरा सहित विभिन्न जनपदों व बिहार प्रांत से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महाशिवरात्री पर मंदिर परिसर में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही मंदिर परिसर में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है। महाशिवरात्री पर पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया को आकर्षक रोशनी, फूलों से सजाया गया है। महाशिवरात्रि का पर्व से भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।

 

Check Also

बच्चों की थाली से गायब है फल और दूध की प्याली,

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेशो में अध्ययनरत बच्चों …