291आगनबाडी केंद्रों की आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दो शिप्टो में प्रशिक्षण कर जानकारी दी गयी।सीडीपीओ मिठौरा मनोज शुक्ला ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से अपने केंद्र को संचालित करने के लिये निर्देश दिया।उन्होंने कहा आगनबाड़ी केंद्र समय से न खुलने पर लापरवाही कत्तई बर्दास्त की जायेगी।गैर जिम्मेदार आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में प्रेषित धनराशि की निकाशी तत्काल किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने 20 फरवरी तक अपने रिपोर्ट को बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय पर जमा करने को कहा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की बाल विकास एवं पुष्टाहार में संबंधित योजनाओं जिसमे हाट कुक्ड योजना, अन्नप्राशन योजना,गोद भराई,सुपोषण स्वास्थ्य मेला, बचपन दिवस ,लाडली दिवस एवं ममता दिवस आदि योजनाओ में सहयोग करें।सभी पात्रो के आधार कार्ड हर-हाल में फीड करायें।बाल विकास पुष्टाहार योजनाओं में एक भी पात्र लाभ से वंचित न होने पाये।इस अवसर पर धर्मदेव त्रिपाठी,अरुण कुमार,ऐरून निशा,अनिता बड़वाल, माधुरी,ज्योति एनिमा आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …