ठूठीबारी महोत्सव मेगा ऑडिशन के लिए कुल 26 प्रतिभागी हुए चयनित

क्रासर:- 17 जनवरी 3:30 PM बजे होना है मेगा ऑडिशन
*संवाददाता-श्याम निगम, स्टार पब्लिक न्यूज़
महराजगंज


ठूठीबारी महोत्सव 24 जनवरी को होना है जिसके क्रम में 12 जनवरी को ऑडिशन हुआ था जिसमे 187 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे रोशनी कोर कमेटी द्वारा कुल 26 प्रतिभागियों का चयन हो सका । बताते चले कि उन 26 प्रतिभागियों के मेगा ऑडिशन 17 जनवरी को होना है। एकल नृत्य में कुल 16 प्रतिभागियों का चयन हुआ ।शालू खान, प्रियंका विस्वकर्मा, कशिश गुप्ता, कसमेरा,नागेश्वर,साक्षी पांडेय,अंकित विश्वकर्मा,लक्ष्मण, चंदन,रूबल उदयराज,अंशिका, रिद्धि,रागिनी निगम,प्रिया कश्यप व सर्वेश वही समूह नृत्य में तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ और गायन में सात प्रतिभागियों का चयन हुआ। राजीव , अंकित गुप्ता, सूरज पाठक,राहुल कसौधन, राजेश कन्नौजिया,अमर गौतम व आकाश कश्यप

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …