मार्गदुर्धटना में एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

*संवाददाता- श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़*

ठूठीबारी कोतवली क्षेत्र के गड़ौरा में अभी अभी चीनी मिल के लगभग सामने दो मोटरसाइकिल में जबरजस्त टक्कर हुई।मिल गेट के सामने मुद्रिका गुप्ता की गुमटी है।उसके सामने से उनका पुत्र मोटर साइकिल को घुमा कर निचलौल जाना चाहता था।उसी समय निचलौल से आ रही तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।जिससे मुद्रिका पुत्र राम धनी गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर मारने वाले युवक को हल्की चोट आई है जो टिकर परसौनी निवासी बता रहा है।तथा मीडिया को फोटो खीचनेे से मना कर रहे हैं। घायलों को 108 नम्बर एम्बुलेंस आने में देरी होने के कारण दोनों घायलों को 112 नंबर पुलिस ने अपने वाहन से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …