गड़ौरा शुगर मिल चालू ना होने से किसान परेशान

श्याम निगम संवाददाता ठूठीबारी

ठूठीबारी,गड़ौरा,क्रशर,गन्ना किसान  चिंतित, आज क्षेत्र में सुबह से अभी तक हुई घनघोर वर्षा के बाद बढ़ी ठंडक के बाद भी गन्ना उठान को लेकर गन्ना किसानों के माथे पर पसीना है।क्योंकि गन्ना उठान नहीं के बराबर है जो गन्ना बिका भी है वह भी औने पौने दामो पर क्रेशरों पर।आज मिल के सूत्रों ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र के जे एच बी सुगर मिल के चलने की संभावना अब नगण्य है।ऐसी दशा में इस मिल के परिक्षेत्र का गन्ना कप्तानगंज पिपराइच रामकोला को दे दिया गया है।वैठवालिया तथा बहुआर में तो इन मिलो द्वारा गन्ना तौल शुरू है।

लेकिन गड़ौरा क्षेत्र में कही गन्ना क्रय केंद्र नहीं लगा है।गत वर्ष भी जे एच बी शुगर मिल नहीं चली थी लेकिन मिल के तौल केंद्रों को दूसरे मिल वाले ने प्रयोग किया।तथा क्षेत्र के किसानों का गन्ना खरीद कर आना पाई का भुगतान कर दिया।कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इस मिल के भीतर पिपराइच मिल वाले अपना तौल केंद्र बनाने आये थे।जिन्हें स्थानीय मिल वाले वापस कर दिये।स्थानीय पिपरिया के किसान सुदरसन व राम भवन ने बताया कि हम लोग चाहते हैं कि सरकार हम लोगो की गन्ना बिकवाये तथा समय से मूल्य दिलाये।हलाकि इस वर्षा से गन्ना को लाभ पंहुचा है।लेकिन इस पेंरी गन्ना के तौल न होने से गेंहू की बुआई प्रभावित हुई है।

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …