आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में मिठौरा ठूठीबारी भागाटार के व्यापार अध्यक्षों ने मिलकर मिठौरा एवं ठूठीबारी को नगर पंचायत बनाए जाने के मुहिम को दोबारा महराजगंज जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व भाजपा जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास ,महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी एवं सिसवाँ के लोकप्रिय विधायक प्रेम सागर पटेल जी के द्वारा सरकार तक पहुंचाने को पत्र दिया गया।
बता दे की उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सिसवाँ के पूर्व विधायक स्व0 शारदा प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में 22 दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में महामहिम राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर भाषण देते हुए प्रस्ताव संख्या- 18 पर जोरदार तरीके से संबोधन में मिठौरा व ठूठीबारी को नगर पंचायत बनाने की मांग की गई थी जो आज भी 22 दिसंबर 1993 के कार्यवाही पुस्तक के विधानसभा कार्यवाही में दर्ज है मगर वर्तमान में भाजपा सरकार की प्रदेश मुखिया ने प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ाते हुए पूर्वांचल के अनेक नगर पंचायतों को नगर पालिका का व ग्राम सभाओं को नगर पंचायत का दर्जा दिया जा रहा है। नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ठूठीबारी जिसमें दर्जनों गांव जैसे रामनगर, भरवलिया किशनपुर, लक्ष्मीपुर, तुरकहिया, चटिया, मोहम्मदापुर, कड़जा, मरचहवा, घरमौली, बौरिअहवा, बसंतपुर, बोदना, लोहरौली के साथ-साथ 50000 की आबादी को पूर्ण करता है वही मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मिठौरा, भागाटार, जौरहर, बसवार, मोरवन, पथरदेवा, परसा, सिंदुरिया, अमताह, गोबरहि, शिकारगढ़, सेमरा को मिलाकर जहां 40 हजार आबादी पूर्ण करता है जो मानक को पूर्ण करता है उसे नगर पंचायत का दर्जा न देना इस पिछड़े जिले के पिछड़े क्षेत्र के साथ अन्याय किया गया है। इसके नगर पंचायत बनाने से नेपाल बॉर्डर व बड़ी भंसार के साथ साथ भुटवल काठमांडू, त्रिवेणी की यात्रा 50 किमी की दूरी से कम पड़ती है। यह क्षेत्र पयर्टन क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। जिससे ब्यवसाय में वृद्ध के साथ साथ आवागमन की सुविधा के साथ युवाओं के लिए रोजगार का विकास होगा। इस अवसर पर महराजगंज व्यापार मंडल है पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल मिठौरा के व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र शुभम जयसवाल, अमित निगम, गिरिजेश निगम, रंजीत निगम, पवन कुमार, ठूठीबारी व्यापार मंडल अध्यक्ष
दिनेश रौनियार, आशुतोष रौनियार अध्यक्ष विकास मंच, नवरत्न निगम, बिहारी लाल गुप्ता भागाटार ग्राम सभा के व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक रौनियार व योगेश जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।