पूर्व मंत्री श्याम नारायन तिवारी ने सिंदुरिया में पेट्रोल पम्प का उदघाटन किया ।

पूर्व मंत्री श्याम नरायन तिवारी ने रविवार को सिंदुरिया   स्थित झँझनपुर सड़क मार्ग पर हमारा पम्प सिंदुरिया का उदघाटन किया।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, राजनीतिक व्यक्तियो एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था।मनोरंजन के लिये राजाराम भारती,राधेश्याम रसिया एवं साथीयो को बुलाया गया था।सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्याम नारायन तिवारी ने कहा सिंदुरिया से बागापार की तरफ यात्रा करने वाले बाइक सवार,चार पहिया वाहन एवं भारी वाहनों को डीजल, पेट्रोल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।सिंदुरिया झनझनपुर सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प स्थापित होने से वाहन चालको को यह सुबिधा आसानी से मिल जायेगी।पूर्व मंत्री के समर्थक अपने सहयोगियों के साथ जमे रहे। इस अवसर पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी,डॉ0 अजित मणि त्रिपाठी,मक्खू प्रसाद,अश्वनी शुक्ला, राजेश्वर मणि त्रिपाठी,महेश चौधरी,छोटे लाल यादव,विश्वजीत सक्सेना,काली चरन,

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …