प्रधानाचार्य के पीटने से छात्र गम्भीर,दबंगई दिखाते हुये विद्यालय से निष्काशित किया

 

सिंदुरिया (महराजगंज):-महराजगंज जनपद स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को अकारण मारने -पीटने से विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।छात्र की माँ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर मारने-पीटने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।महारजगंज के सक्सेना नगर माउपकड़ निवासी छात्र की माता शीला ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि उसका पुत्र एकांश पटेल उनका पुत्र महराजगंज स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा-9 बी का छात्र है।विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक रंजन ने एकांश को बुलाकर अपने कक्ष में मारा -पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसको लगातार उल्टी होने लगी।जिला अस्पताल उसे ले जाकर इलाज कराया सही नही होने पर प्राइवेट अस्पताल ले जाकर इलाज करायी तब जाकर सही हुआ। दबंगई दिखाते हुये प्रधानाचार्य आलोक रंजन ने पीड़ित छात्र को विद्यालय से भी निष्काशित कर दिया। दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग।

सिंदुरिया से- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …