*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुंआ बाजार में रविवार को अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुए* विस्फोट में तीन घायलों में से एक की मौत के बाद जागे प्रशासन ने महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से पटाखा बनाने, बिक्री करने व भंडारण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत महमूदाबाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग छह क्विंटल बारूद के साथ पटाखे आदि बरामद किया। पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
*महमूदाबाद के कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक बनाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पकड़े गए महमूद आलम पुत्र फरचंद अली निवासी तिर्वा जाफरपुर तथा सुबोध पुत्र मंगली निवासी कस्बा महमूदाबाद व अनवर अली पुत्र करम अली निवासी बाबूपुर कोतवाली महमूदाबाद के हैं। इनलोगों के विरुद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा* पंजीकृत *करके इन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए महमूद व अनवर ने बताया कि पटाखा बनाने वालों को बारूद बनाने की सामग्री काफी दिनों से सुबोध पुत्र मंगली बेचा करता था।*
*13 अक्टूबर को सदरपुर बकहुंआ में अवैध रूप से पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में तीन महिलाएं घायल हुई थीं जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बकहुंआ में भी बारूद बनाने का सामान सुबोध पुत्र मंगली ने ही बेचा था। सुबोध के पास कोई भी विस्फोटक पदार्थ बेचने का लाइसेंस नहीं है। कोतवाल ने कहा कि यह गंभीर प्रकृति का अपराध है। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर समुचित विधिक कार्रवाई की गई है। पकड़े गए तीनों लोगों के पास से लगभग छह क्विंटल बारूद बनाने के साथ निर्मित व अर्द्ध निर्मित बारूद, पटाखे व बम आदि बरामद किए गए। गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया**********************************