*फरेन्दा:-फॉरेस्ट गार्ड को कुचलने का प्रयास, घेराबंदी में साखू लदा पिकअप बरामद*

फॉरेस्ट गार्ड को कुचलने का प्रयास, घेराबंदी में साखू लदा पिकअप बरामद

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*गोरखपुर वन प्रभाग के फरेंदा रेंज में वन तस्करों ने फारेस्ट गार्ड को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में फारेस्ट गार्ड बाइक से कूद अपनी जान बचाई। तस्करों ने पिकअप से बाइक को ठोकर मारते हुए भागने लगे। लेकिन वन क्षेत्राधिकारी की घेराबंदी में धानी रोड पर साखू लदे पिकअप को पकड़ लिया गया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पिकअप से 11 बजे बोटा साखू बरामद हुआ।****

*फारेस्ट गार्ड एजाज अहमद को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पिकअप पर अवैध ढंग से जंगल का साखू का पेड़ काट उसका बोटा लेकर तस्कर जा रहे हैं। सूचना को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद फारेस्ट गार्ड बाइक से पीछा करने लगे। सोमनजोत गांव के सामने बुधवार रात दस बजे फारेस्ट गार्ड ने पिकअप को रोकने का इशारा किया, लेकिन पिकअप की रफ्तार कम नहीं हुई। तेजी से अपनी तरफ पिकअप को आता देख फारेस्ट गार्ड बाइक से कूद गए। तस्कर बाइक को ठोकर मारते हुए आगे निकल गए। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।*

 *फरेंदा व कैम्पियरगंज की टीम की घेराबंदी में पकड़ी गई पिकअप*
*फारेस्ट गार्ड ने पूरी घटना को फरेंदा के रेंजर डीएन पांडेय को दिया। उन्होंने फौरन कैम्पियरगंज रेंजर साजिद खान को सूचना देकर बुलाया। दोनों रेंज के अफसर वन कर्मियों के साथ धानी रोड पर घेराबंदी कर दी। तस्करों ने घेराबंदी देख पिकअप छोड़ फरार हो गए*

*पिकअप से दस बोटा साखू बरामद हुआ है। प्रकरण में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है*

*अविनाश कुमार-डीएफओ गोरखपुर*

Check Also

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मृत्यु

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव निवासी श्रवण चौहान …