ब्रेकिंग न्यूज़
महराजगंज,मिठौरा:- महराजगंज जिले कोतवली थाना के ग्राम सभा भागाटार में स्थित सरकारी वियर की दुकान पर भारी चोरी
बता दे कि मिठौरा ब्लॉक के बगल में स्थित मिठौरा सरकारी बीयर की दुकान से लगभग 10650 नगदी चोरी हो गई !
बताते चले कि कल रात 10 बजे दुकान बन्द होने के बाद दुकान के बुनिब अपने घर चला गया फिर जब आज 10 बजे दुकान खुली तो दीवार से लगे जंगले को तोड़ के नगदी चोरी हो गई मुनीब इंद्रेश चौधरी जो चौक से आते है बताया कि काल रात लगभग 10650 की बिक्री हुई थी जो चोरी हो गई खबर लिखे जाने तक पुलिस नही पहुँची थी
Star Public News Online Latest News