दो पक्षों में आपसी मतभेद को लेकर हुआ विवाद

निचलौल(महराजगंज):-निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा काजी में दो पक्षों में घर जुड़ाई को लेकर हुआ। विवाद जिसमें ग्राम सभा पिपरा काजी केलोगों का कहना है।

 कि सफ़र उद्दीन ने अपनी जमीन बेच दी थी जिसने खरीदारी करने वाले सब्र उद्दीन को मकान जुड़वाने से रोक रहे थे जिस पर निचलौल थाना अध्यक्ष बिहान गढ़ सिंह यादव जाकर मामला को शांत कराया और आरोपी को थाने पर लाया और बिहान गढ़ सिंह यादव ने अपने खुद रह कर घर जुड़वाने का का आदेश दिया।

निचलौल से – सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …