मकर संक्रान्ति पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

महाराजगंज। आगामी मकर संक्रान्ति पर्व के शांतिपूर्ण एवं सुचारु आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी श्री सन्तोष कुमार शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार सिंह ने चौक बाजार स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थल पर मौजूद व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र सहित मंदिर परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि पर्व के दौरान भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने मेले के दौरान प्रकाश व्यवस्था के समुचित प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि रोशनी की उचित व्यवस्था से श्रद्धालुओं का आवागमन सुरक्षित व सुगम बना रहेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाओं तथा यातायात नियंत्रण की वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तैयारी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय आवश्यकताओं और संभावित भीड़ को देखते हुए तैयारियों की लगातार समीक्षा करने पर बल दिया। निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिले में जश्न, सिंदूरिया चौराहे पर मनाई गई खुशी

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते …