रामपुर बुजुर्ग में इंटरलाकिंग सड़क टूटने से खेत में पलटा भूसा लदा ट्रक, चालक घायल

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित एक राईस मिल से भूसा लादकर गोरखपुर जा रहा एक ट्रक बुधवार की दोपहर तीन बजे जैसे ही चिउरहा-बागापार मार्ग के करीब इंटरलाकिंग सड़क पर पहुंचा कि सड़क की मजबूती के लिए किनारे चलाई गई दीवार अचानक टूट गई। जिससे ट्रक सड़क किनारे एक खेत में पलट गया। घटना में ट्रक के अंदर फंसे मुरादाबाद निवासी चालक मेराज जान बचाने के लिए शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं। सड़क की मजबूती के लिए सड़क किनारे भरी गई मिट्टी को कुछ लोगों ने जोतकर खेत में मिला लिया है, जिस कारण सड़क का किनारा कमजोर हो गया है। ऐसे में भारी वाहनों का दबाव न झेल पाने के कारण अक्सर सड़क किनारे की दीवार टूट जाती है। बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि ट्रक पलटने की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिले में जश्न, सिंदूरिया चौराहे पर मनाई गई खुशी

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते …