Breaking News

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का मामला, लोगों से किया जा रहा है पै

निचलौल(महराजगंज)सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर जिले के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से धनराशि की मांग की जा रही है। इन फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से लोगों को संदेश भेजकर कहा जा रहा है कि उन्हें तत्काल पैसे की आवश्यकता है, स्कैनर या अन्य जरूरी उपकरण भेजने के बहाने। लोगों का कहना है कि कई बार उन्हें फेसबुक पर ऐसे मैसेज प्राप्त हुए हैं जिसमें बताया गया कि उक्त व्यक्ति उनके परिचित या समाज के सम्मानित सदस्य हैं और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। संदेश में यह भी कहा गया कि “स्कैनर भेज रहे हैं, कृपया पैसे भेज दें।” कई लोग इस चक्कर में आकर पैसे भी ट्रांसफर कर चुके हैं। हालांकि, जब इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले से पूरी तरह इनकार किया और बताया कि उन्होंने ऐसा कोई फेसबुक अकाउंट नहीं बनाया है और न ही उन्होंने किसी से पैसे मांगने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि फर्जी आईडी बनाकर लोग उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामलों में तत्काल पुलिस से संपर्क करें और फर्जी आईडी को रिपोर्ट करें। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी व्यक्ति को पैसे न भेजें और सोशल मीडिया पर ऐसी संदिग्ध गतिविधियों से सजग रहें।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …