निचलौल (महराजगंज)निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज पुल पर 10 सितंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब चमनगंज निवासी राजन पुत्र जनार्दन (28)नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजन पहले पुल के किनारे कुछ समय तक खड़ा रहा, फिर अचानक पुल से नीचे छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर NDRF टीम को बुलाया। NDRF टीम ने नहर में बोट ऑपरेशन शुरू कर दिया। तेज बहाव के कारण युवक कुछ ही क्षणों में नजरों से ओझल हो गया। अब तक कई किलोमीटर क्षेत्र को खंगाला जा चुका है, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और गमगीन माहौल है।
पुलिस और NDRF टीम लगातार खोज अभियान में लगी हुई हैं ताकि युवक का कोई सुराग मिल सके ।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News