*महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल Wed, 02 Oct 2019*

*महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में उत्तर प्रदेश*

*खास बातें*
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की पांच टीमें लखनऊ पहुंचीं
बुधवार, 02 अक्तूबर 2019 को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगा। जगह-जगह अलग-अलग तरीकों से बापू की जयंती मनाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में भी इसके लिए एक अनोखी तैयारी है। इस दिन यहां एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला है।


*स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक के* छात्र-छात्राएं इस रिकॉर्ड का हिस्सा बनेंगे। इसकी जांच के लिए ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की पांच टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं।

कैसा होगा ये रिकॉर्ड? इसके लिए क्या करने वाले हैं ये छात्र-छात्राएं? इस बारे में आगे बता रहे हैं।
*क्या होगा रिकॉर्ड*
गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं एक साथ कुल 45 मिनट तक किताबें पढ़ेंगे। ये किताबें महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी होंगी। दिन के 11 बजे से लेकर 11.45 बजे तक स्कूलों व कॉलेजों के करीब 10.34 लाख विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं में ये किताबें पढ़ेंगे।

इसमें कक्षा 6 से लेकर कॉलेज स्तर तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। 2500 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान शामिल हो रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन लखनऊ विवि द्वारा किया जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शुरू किया गया ‘पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ’ अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

*लखनऊ विवि के प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय के अनुसार, ‘हमने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों की गिनती कर ली है। इनकी संख्या करीब 10.34 लाख है। ये सभी विद्यार्थी 2 अक्तूबर 2019 को दिन के 11 बजे से 11.45 बजे तक अपने-अपने स्कूलों-कॉलेजों की लाइब्रेरी व कक्षाओं में एक साथ किताबें पढ़ेंगे**********************************

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …