निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेसो में कई सालों से फल ,दुध व रोटी नही मिल रहा । स्टार पब्लिक न्यूज टीम के पड़ताल में पाया गया कि विद्यालय में कई वर्षों से फल दूध व रोटी नहीं मिला और ना ही बीस दिनों से मध्यांतर भोजन विद्यालय में बन रहा जिसका खबर स्टार पब्लिक न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जिसका शीर्षक “बच्चों की थाली से गायब है फल और दूध की प्याली ” जिसे देख खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने तत्काल नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। विद्यालय में पढ़ने आए विद्यार्थियों ने बताया कि रोटी, दूध व फल नही मिलता । वही सूत्रों के हवाले मिली जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ चौरसिया विद्यालय में बहुत कम ही उपस्थित रहते हैं । पड़ताल में जब टीम विद्यालय पर पहुंची तो प्रधानाचार्य सिद्धार्थ चौरसिया विद्यालय में अनुपस्थित मिले विद्यालय में दो सहायक अध्यापक उपस्थित रहे उनसे जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य अभी-अभी अपने निजी काम से घर गए हैं वही विद्यालय में तीन रसोईया है रसोईया भी अनुपस्ति रही। रसोईया ने बताया कि गैस खत्म हो जाने से विद्यालय में खाना नहीं बन रहा। दूध और फल विद्यालय में कभी बच्चों को नहीं दिया जाता। सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे प्रधानाध्यापक । प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेसो पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने बताया कि नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है और विद्यालय निरीक्षक कर विद्यार्थियों से जानकारी लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट