टेबल फैन लगा रही महीला को मारा करंट

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक महिला को करंट लगने से बेहोश हो गई। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया सरोज पत्नी मोती सिंह निवासी करवती उर्फ कटका को शाम 4:00 टेबल फैन लगा रही महिला को करंट लगा परिजन व परिवार वालों ने बताया कि तेज धूप हुआ था और गर्मी ज्यादा था तभी बिजली आई आने के बाद पत्नी सरोज टेबल फैन लगाने जा रही थी तब तक करंट लग गया जिसे हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं यहां डॉक्टरों ने इंजेक्शन व बॉटल लगाया तो पत्नी सरोज होश में आई अब उसका तबीयत ठीक है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, मचा हड़कंप

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक प्रसूता …