निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक महिला को करंट लगने से बेहोश हो गई। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया सरोज पत्नी मोती सिंह निवासी करवती उर्फ कटका को शाम 4:00 टेबल फैन लगा रही महिला को करंट लगा परिजन व परिवार वालों ने बताया कि तेज धूप हुआ था और गर्मी ज्यादा था तभी बिजली आई आने के बाद पत्नी सरोज टेबल फैन लगाने जा रही थी तब तक करंट लग गया जिसे हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं यहां डॉक्टरों ने इंजेक्शन व बॉटल लगाया तो पत्नी सरोज होश में आई अब उसका तबीयत ठीक है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News