सावन की तैयारी में जुटा मन्दिर समिती व पुलिस विभाग

महराजगंज:-सावन का महीना शुरू होने में अब दो सप्ताह का समय शेष हैं। शिव भक्त कांवड़ लाने की तैयारी में जुट गए हैं। सुरक्षित कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए ठूठीबारी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। क्योंकि सर्वाधिक भीड़भाड़ सावन के दौरान रहती है। इंडो नेपाल से झुलनीपुर, रेगहिया मार्ग से कांवडिया जल लेकर शिवालय को पहुंचते हैं।22 जुलाई से सावन का माह शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि सावन कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूर दूर से आए शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेने के लिए नेपाल त्रिवेडी से लेकर मिनी बाबा धाम इटहिया पहुंचते हैं। पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन भी क्षेत्र से गुजरते हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कांवड यात्रा व दूर दूर से आए श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा व मेले में ड्रोन कैमरा, जगह जगह पुलिस प्रशासन निगरानी करेगी। पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया के पुजारी कन्हैया गिरी ने कहा कि सावन को लेकर मंदिर में तैयारी तेजी से हो रहा। कैमरा व मेले में बिजली कनेक्शन हो रहा और अन्य काम तेजी से हो रहा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंदिर गेट से लेकर 100 मीटर तक रेलिंग बांधी जा रही है दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को धर्मशाला की व्यवस्था की गई है ।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …