निचलौल(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी में बिना काम कराए फर्जी तरीके से हाज़िरी लगाने का खबर प्रमुखता से प्रकाशित स्टार पब्लिक न्यूज ने किया। सचिव खबर को देखा तीनो साइडो के फाइल शून्य करने को कहे। हरदी में मस्टरोल में जितने मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही थीं मैके पर मनरेगा मजदूर नही दिखे जिसका खबर प्रकाशित हुआ बीना काम के फर्जी फ़ोटो लगाकरअपलोड किया जा रहा। भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर रोजगार सेवक व प्रधान के मिली भगत से फर्जीवाड़ा किया जा रहा। तीन साइड कार्य कागज में चल रहा लेकीन मैके पर केवल पंद्रह मजदूर कार्य कर रहे। रोजाना एक सौ पन्द्रह मजदूरों की हाज़िरी लगाई गई। लेकिन एन एम एम एस द्वारा 15 के जगह 33 मजदूरों का आनलाइन हाजिरी लगाया गया है जबकि वहीं इस गांव की अन्य साइडों में देवरिया नहर से खेत होते हुए पी डब्लू डी रोड बुधिराम के खेत तक नाली खुदाई कार्य में एक भी मजदूर मौके पर कार्य करते हुए नहीं मिले ।लेकिन इस साइड पर 50 मजदूरों का फर्जी हाजिरी लगाया गया है जबकि एक अन्य साइट पर भी कोई मजदूर कार्य करते नहीं मिले, जबकि चल रहे तीनों साइटों पर 115 श्रमिकों की आनलाइन हाजिरी लगाई गई है, जबकि मौके पर देखा गया तो महज 15 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए सबसे विचित्र बात यह है कि चल रहे कार्य पर कहीं डिस्पले बोर्ड नहीं लगा दिखाई दे रहा, जबकि शासन का आदेश हैं कि हो रहे कार्यों पर डिस्पले बोर्ड पहले लगाए जाएं इस मामले की जानकारी के लिए जब इस संबन्ध में रोजगार सेवक से जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट