निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा विशोखोर में मनरेगा द्वारा हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य में धाधली का खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। जिसे देख खण्ड विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्य को रोक कर जांच करने का निर्देश दिया। जांच में हल्का टीए व जेई अन्य अधिकारी को टीम गठित कर जांच करने निर्देश दिया। जांच टीम द्वारा अभी तक हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य का जांच नहीं किया और जांच में हिला हवाली करने में सम्मिलित रहे । टीए रमेश गुप्ता से इसकी जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि फोन से हम अभी कुछ नहीं कर सकते मिलकर बात होगा। लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुआ हल्का टीए को मिला जांच का निर्देश क्या होगा जांच जब हल्का टीए ने ही करवा रहे कार्य।खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने कहा टीम गठित कर जांच के लिए दे दिया गया है लेकिन अभी तक आख्या नहीं आया।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News