निचलौल(महराजगंज) विकास खंड निचलौल में तैनात एक ग्राम सचिव ने बड़ी अनियमितता को अंजाम दिया। वही सचिव ने अपने निजी फर्मो पर करोड़ों का भुगतान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव द्वारा बैगर जी एस टी का फर्म संचालन किया जा रहा है।जानकारी होते ही पूरा मामला आग की तरह फैल गया।अब शिकायतकर्ता इस प्रकरण की जांच कराकर दोषी सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ विकास अधिकारी के कार्यलय में पहुंचा और शिकायत पत्र देना चाहा तो अधिकारी नरादत मिले।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News