दर दर भटक रहे मनरेगा मजदुर नही आ रहा मजदुरी

निचलौल(महराजगंज)मनरेगा मजदूरों का भुगतान समय पर न होने से मजदूरों का अब इस योजना से मोहभंग होता जा रहा है। पिछला भुगतान 16 नवम्बर को किया गया था। तब से अब तक मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है। आवास योजना को छोड़कर मनरेगा की कोई भी योजना मौजूदा समय में पंचायतों में नहीं संचालित है।मनरेगा योजना का बुरा हाल है केंद्र सरकार द्वारा तमाम कार्य धरातल पर स्वतः ठप हो गए हैं। मजदूरी का भुगतान एक दशक में कभी प्रत्येक सप्ताह नहीं हुआ है। कार्य करने के महीनों बाद मजदूरी खाते में आने का कारण मजदूरों का मोह इस योजना से लगभग भंग हो गया है। यही कारण है कि पंचायतों में इस समय आवास योजना को छोड़कर मनरेगा मजदूरों की कोई दूसरी योजना नहीं संचालित है। महज आवास निर्माण में ही मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। मनरेगा मजदुर लालती देवी कहा की मनरेगा में पिछले चार महिने काम किए हो गए लेकीन अभी तक पैसा नही आया मजदुरी कर के किसी तरह परिवार का जीवन यापन करने का एक श्रोत था इसमें भी पैसा नही मिल रहा। सोना देवी ने आरोप लगाया की इस तरह कार्य करने से हम सभी के परिवार कैसे जीवित चल रहा ये उपर वाले का दें है। पाच महिने हो गए चकमर्ग पर कार्य किए लेकीन अभी तक पैसा नही आया। ग्रामीण ओमप्रकाश ने दुखी होते हुए रोने लगा कहा की इस आशय पर मनरेगा में कार्य करते है की समय से पैसा मिलेगा तो खेती बारी होगी और परिवार का जीवन चलेगा लेकीन अभी तक नही आया लगता है की अब पैसा मिलने बाला नही है। वही प्रदेश सरकार जीरो टार्लेंस पर कार्य कर रही है मनरेगा मजदूरों का भूगतान एक महिने के भीतर करने का एलान करती है बावजूद चार महीना होने पर भी भूगतान नही हुआ।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

 

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …